
आज एस डी एम इंदौरा गौरव महाजन ने उपमंडल की पंचायतो इंदौरा,बलीर,समून,कन्द्रोरी,काठगढ़,शेखुपुर, भोगरवां, डागला, भपू,बडुखर आदि में पंचायत प्रतिनिधियों ,स्थानीय लोगो ओर आंगनवाड़ी वर्करों आदि को लेकर सफाई अभियान छेड़ा । उन्होंने लोगो को अपने घरों के आस पास सफाई रखने के साथ ही पूरी पंचायत की साफ सफाई रख कर पंचायत को स्वच्छ और सुन्दर बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।इस मौके पर एस डी एम इंदौरा गौरव महाजन ने चुनावो के दौरान प्रशासन द्वारा दिव्यांग मतदातओं को पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान के समय प्रशासन द्वारा दी जाने वाली सुविधााओं के विषय में जागरूक किया व मतदान के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।