
तीन दिवसीय दुर्गा माता मेला टम्बर के समापन समारोह में 84 वर्षीय भूतपूर्व सैनिक रासो राम ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस मौके पर उन्होने कहा कि मेले हमारी प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने में महत्वपूर्ण भुमिका निभाते हैं। तीन दिवसीय मेले का समापन विशाल दंगल के साथ हुआ। इस दंगल में दो दर्जन से अधिक छौटे पहलवानों ने अपनी कुश्ती कला का जौहर दिखाया। अंडर 18 कुश्ती इस मेले का मुख्य आकर्षण होती है। दंगल में 15 से 18 साल तक के पहलवानों में टम्बर के अभिषेक प्रथम व मलेहड़ के अंशुल दूसरे स्थान पर रहे। मेले के समापन समारोह के अवसर पर मेला कमेटी के प्रधान कशमीर सिंह, उप प्रधान राजेश कुमार, पंचायत प्रधान भीम सिंह, पंचायत उप प्रधान सुभाष चन्द सहित कुलदीप चन्द, कालीदास, मानचन्द, अजय, रवि कुमार रत्न चन्द, ब्रहमानन्द, प्रधान सिंह एवम् झौंफी राम मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।