
मंडी : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में 2 जगह बादल फटने से तबाही मच गई। जानकारी के अनुसार उपमंडल सरकाघाट के जुकैण और भदरवाड़ में बारिश ने कहर बरपाया है। जुकैण में बादल फटने से 60 परिवार बेघर हो गए हैं तथा 30 मवेशी मलबे में दब गए हैं, वहीं भद्रोता के तकरेहड़ निवासी ऋषिकेश की मौत हो गई है। जिला परिषद सदस्य मुनीश ने बताया कि 2 लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया है। वहीं प्रशासन द्वारा बादल फटने की घटना को लेकर अधिक जानकारी जुटाई जा रही है।
वहीं उपमंडल गोहर की चच्योट पंचायत के छमेतर नाले में रविवार प्रात: करीब 8 बजे बादल फटने से मलबा व पानी बहता हुआ आया, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने मोबाइल के माध्यम से आसपास के लोगों को बादल फटने की सूचना दी ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे। चच्योट पंचायत प्रधान महेंद्र सिंह ने बताया कि बादल फटने के कारण जो मलबा आया है, उससे कोई जानी नुक्सान की सूचना नहीं है लेकिन यहां पर बने श्मशानघाट, चच्योट पंचायत का निर्माणाधीन रोपड़ी ब्रिज, जल शक्ति विभाग की छमेतर से चच्योट पानी की स्कीम, बिजली के खंभों व खेतों को नुक्सान हुआ है।
कार्यकारी एसडीएम गोहर मित्र देव ने बताया कि उपमंडल में चच्योट के छमेतर नाले में बादल फटने की सूचना मिली थी। घटना को लेकर पटवारी चच्योट को मौके पर भेज दिया है। भूस्खलन और भारी बारिश से हुए नुक्सान की रिपोर्ट को बनाने के लिए सभी पटवारियों को आदेश दे दिए गए हैं।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।