
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सभी राजनीतिक दल अपनी उम्मीदवारों को लेकर गहन मंथन कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के लिए गुरुवार को दिल्ली पहुंचेंगे. इस दौरान हिमाचल की 4 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की जाएगी.
गौरतलब है कि पिछले दो दिन से लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल करने के लिए बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक चल रही है. माना जा रहा है कि आज भाजपा पहली लिस्ट जारी कर देगी.
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।