
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि केंद्र सरकार से मदद लाने में राज्य सरकार पूरी तरह विफल हो रही है। राष्ट्रीय राजमार्गों का 65 हजार करोड़ का एलान खटाई में पड़ गया है। विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा का यह मुख्य वायदा था। दूसरी नाकामी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्टों की फंडिंग के मामले में सामने आई है। अब सरकार केंद्र के आगे घुटने टेकते हुए 50:50 पर फंडिंग को मानने जा रही है। पिछले पौने दो साल से प्रोजेक्ट खटाई में हैं।
सरकार पौने दो साल के बाद भी पूर्व कांग्रेस सरकार को कोस रही है, जबकि अब समय जवाबदेही का है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गैर हिमाचली अफसरों के हाथों में खेल रहे हैं।
मंडी में बनाई जाने वाली हवाई पट्टी को लेकर भी सरकार की स्थिति साफ नहीं। हवाई पट्टी स्वीकृत हो चुकी है लेकिन अब मुख्यमंत्री केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर डिफेंस के लिए हवाई पट्टी बनाने की वकालत कर रहे हैं। वित्त आयोग से भी सरकार हवाई पट्टी को पैसा मांग रही है।
हर महीने एक हजार करोड़ का कर्ज सरकार ले रही है। सरकार में फिजूलखर्ची जोरों पर है। आलीशान गाड़ियां खरीदी जा रही हैं और उनकी बिलिंग कर्नाटक से हो रही है। चेयरमैनों का विरोध करने वाली पार्टी ने भारी भरकम फौज चेयरमैनों की तैनात कर दी है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।