
शाहतलाई : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उनकी धर्मपत्नी ने शाहतलाई पहुंच कर बाबा बालक नाथ मंदिर में दर्शन किए। जानकारी के अनुसार रविवार को हमीरपुर से उनकी गाड़ियों का काफिला बाबा बालक नाथ मंदिर के लिए रवाना हुआ। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी, बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल, विधायक सुरेश कुमार, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव विवेक कुमार, डीसी हमीरपुर श्वेता बनिक, एसडीएम बड़सर शशि पाल और कांग्रेस कार्यकर्ता थे। मंदिर के महंत राजेंद्र गिरी जी ने मुख्यमंत्री को बाबा जी की फोटो भेंट की।
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव विवेक कुमार ने बाबा बालक नाथ मंदिर में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से झंडूता विधानसभा क्षेत्र के विकास और खास तौर पर शाहतलाई की सड़कों की खराब हालत के बारे में विशेष रूप से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने विवेक कुमार को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द प्राथमिकता के आधार पर इन कार्यों को करवा दिया जाएगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को इन कार्यों को जल्द से जल्द करवाने के आदेश दिए। इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला हमीरपुर की ओर रवाना हो गया।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।