
हमीरपुर से बीजेपी उम्मीदवार अनुराग ठाकुर ने जनसभा को संबधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश में नशे को बढ़ाने का काम किया है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस हमेशा खेलों को कुचलने का काम करती रही है. इसके कई उदाहरण हैं. पिछले कई साल में हिमाचल से बडे आयोजन कांग्रेस राज में नहीं हो पाए. अनुराग ने प्रियंका और राहुल गांधी को जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है.
- अनुराग ठाकुर ने कहा कि भाजपा ने कभी धर्म को आतंकवाद के साथ नहीं जोडा है. ना ही आतंकवादी का पक्ष लिया.
- उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से हिन्दू आतंकवाद का नाम देने का काम सोनिया और राहुल गांधी ने किया है.
- उन्होंने कहा कि इनकी सरकार में साबरमती और समझौता एक्सप्रेस के झूठे मुकदमे बनाए गए.
- अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने अपने समय में जनता को गुमराह करने का ही काम किया है.
- जितने मर्जी हिन्दू मंदिरों में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी घूम लें, फिर भी जनता इन दोनों का असली चेहरा जान गई है, जिसका जबाव इन चुनावों में देना होगा.
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।