
पांवटा साहिब : सिरमौर जिले के उपमंडल पांवटा साहिब में भंगानी जोन के कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप चौहान ने उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान के करीबी नेता पर अवैध खनन करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने एसडीएम के माध्यम से उद्योग मंत्री को ज्ञापन भेजकर कार्रवाई की मांग की है। प्रदीप चौहान ने बताया कि गिरि नदी पर एक स्टोन क्रशर पर अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है। अवैध खनन उद्योग मंत्री के करीबी नेता द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि काफी समय से अवैध खनन की शिकायतें अधिकारियों को की जा चुकी हैं लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि उद्योग मंत्री शिकायत मिलते ही जरूरी संज्ञान लेकर अवैध खनन पर अंकुश लगाएंगे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।