संसद भवन पहुंचा Coronavirus, सांसद दानिश अली हुए संक्रमित #news4
December 21st, 2021
| Post by :- Ajay Saki
| 104 Views

नई दिल्ली। लोकसभा सांसद दानिश अली कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने मंगलवार को एक ट्वीट में इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि टीके की दोनों खुराकें लगवाने के बावजूद मैं कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया हूं।
उन्होंने लिखा कि कल (सोमवार) मैंने संसद की कार्यवाही में भी भाग लिया था। मैं उन सभी लोगों से जो मेरे संपर्क में आए थे अपनी जांट करवाने और आइसोलेशन में जाने का अनुरोध करता हूं। मुझमें हल्के लक्षण हैं और उम्मीद है कि मैं जल्द स्वस्थ हो जाऊंगा। इस ट्वीट में उन्होंने लोकसभा स्पीकर और लोकसभा सचिवालय को भी टैग किया।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।