
दहेज़ की बलि चढ़ि विवाहिता, जहरीला इंजेक्शन देकर मारने का है आरोप
पति, सास व ननद गिरफ्तार, आईपीसी की धारा ३०४बी, ४९८ए के तहत मामला दर्ज, देहरा पुलिस मुर्दाबाद के लगे नारे
देहरा, ८ जून (लोकेश राणा) देहरा की ग्राम पंचायत हार में २८ वर्षीय विवाहिता योगिता दहेज़ की बलि चढ़ गई। वहीं मायके पक्ष का आरोप है कि ससुराल वालों ने जहरीला इंजेक्शन देकर मारा उनकी बेटी को। विवाहिता योगिता की दो साल पहले ही लव मैरिज हुई थी। देहरा सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाए मृतका के मायका पक्ष के परिजन शव देख कर बिलख उठे। वहीं मायके पक्ष ने प्रदर्शन किया व अस्पताल परिसर में ही पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। डीएसपी लालमन शर्मा के लोगों को समझाने पर शांत हुए मायका पक्ष के लोग। फिलहाल पुलिस ने मृतका के पति साहिल, सास सुशीला, ननद शिखा को हिरासत में ले लिया है। डोरी एक्ट आईपीसी की धारा ३०४बी, ४९८ए के तहत मामला दर्ज कर पुलिस कार्यवाही कर रही है। मृतका की डेड बॉडी लेकर पुलिस टांडा मेडिकल कॉलेज में गयी, अब वहां विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।