
कुल्लू : बादल फटने से मलाणा नाला उफान पर आ गया। इससे मलाणा-3 जल विद्युत परियोजना का डैम पानी से भरने के बाद ऊपर से बहने लगा, वहीं डैम में भी सिल्ट भर गई। डैम में काफी लकडिय़ां व शहतीर आ गए हैं। इससे साइड से पानी आगे निकलने की जगह ब्लाक हो गई है इससे निचले इलाके के लोग दहशत में हैं। लोगों को डर सता रहा है कि कहीं डैम टूट गया तो तबाही मच जाएगी। चौहकी गांव के निवासी एवं आम आदमी पार्टी नेता शेरा नेगी ने कहा कि डैम के ओवरफ्लो होने का वीडियो वायरल हुआ है इससे लोग दहशत में हैं। उन्होंने कहा कि प्रोजैक्ट प्रबंधन से इस संदर्भ में उन्होंने बात की और समस्या के समाधान को लेकर कहा है। साइड ब्लास्ट के जरिए भी पानी को आगे निकाला जा सकता है और इससे डैम को खतरा नहीं होगा। मलाणा-2 प्रोजैक्ट के जी.एम. आनंद वर्मा ने कहा कि पानी कम होने के बाद डैम के गेट खोल दिए जाएंगे। अभी गेट खोलना मुश्किल है क्योंकि पानी ओवरफ्लो होने से डैम के ऊपर से जा रहा है। इस वजह से डैम के गेट को खोल नहीं पा रहे हैं। सुबह तक पानी कम हुआ तो गेट खोल दिए जाएंगे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।