महाराणा प्रताप सागर झील किनारे मिली गली सड़ी लाश
July 22nd, 2023 | Post by :- | 31 Views

महाराणा प्रताप सागर झील किनारे मिली गली सड़ी लाश …
देहरा, हरिपुर पुलिस थाना अंतर्गत महाराणा प्रताप सागर झील किनारे क्षेत्र रमबियाल (भटोली फकोरिया) में एक व्यक्ति की लाश गली सड़ी हालत में मिली है। जानकारी के अनुसार एसएचओ पवन कुमार ने बताया कि मृतक की आयु लगभग 40 से 45 बर्ष के बीच प्रतीत हो रही है, कद 5-10 है। मृतक की दायीं बाजू पर एक टैटू जिस पर I Love M अंकित है और मध्यम उंगली में एक अंगूठी नुमा रिंग भी है। डीएसपी देहरा अनिल कुमार ने मामले की पुष्टि की है । उन्होंने शव शिनाख्त के लिए चित्र भी जारी किए हैं अगर किसी को इसके बारे में पता चला तो हरिपुर पुलिस थाना के फ़ोन न.01970-265020 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

 

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।