विदेश में नौकरी करने गए इकलौते बेटे की हादसे में मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
July 28th, 2023 | Post by :- | 37 Views

इंदौरा : इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के तहत उपतहसील ठाकुरद्वारा के अंतर्गत आते गांव बकराड़वा के एक युवा की मस्कट कंट्री में एक हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गुरचरण सिंह उर्फ हैप्पी निबासी बकराड़वा उपतहसील ठाकुरद्वारा एक वर्ष पहले मस्कट में जेसीबी ऑप्रेटर की नौकरी करने गया था। 10 जुलाई को ड्यूटी के दौरान एक पहाड़ी में ब्लास्ट होने के दौरान वह हादसे का शिकार हो गया और 17 जुलाई हो उसकी मस्कट में मौत हो गई। वीरवार को उसका शव मस्कट से दिल्ली व दिल्ली से वाई एयर अमृतसर लाया गया। शुक्रवार को जैसे ही उसका शव बकराड़वा गांव पहुंचा तो पूरा गांव शोक में डूब गया। गांव वासियों ने मृतक हैप्पी को नम आंखों से विदाई दी।

इकलौते बेटे की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। हैप्पी अपने पीछे 6 माह का बेटा, पत्नी, माता-पिता व 3 बहनों को छोड़ गया है। 2 बहनों की शादी हो चुकी है जबकि एक बहन की शादी फरवरी 2024 में होनी निश्चित हुई है। वहीं गांव वासियों ने स्थानीय प्रशासन व विधायक मलेंद्र राजन से अपील की है मृतक के परिवार की आर्थिक हालत को देखते हुए सरकार से हर सम्भव सहायता उपलब्ध करवाई जाए।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।