
शिमला : शिमला के ढली क्षेत्र में बुधवार को किसान भवन के साथ भूस्खलन हो गया है। इससे किसान भवन को काफी नुक्सान पहुंचा है। भूस्खलन होने से किसान भवन को खाली करवा दिया गया है। इसके अलावा भवन के साथ सड़क किनारे पार्क वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। एक वाहन पूरी तरह से मलबे की चपेट में आ गया है। भूस्खलन होने से मलबा किसान भवन के कमरों के भीतर घुस गया। इससे कमरों के भीतर रखा सामान भी खराब हो गया है, साथ ही भवन को भी काफी नुकसान पहुचां है, भवन की दीवारें टूटी गईं हैं।
गनीमत यह रही कि भूस्खलन रात के समय नहीं हुआ। रात के समय किसान भवन में पुलिस के जवान रहते हैं। जो इस क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था को संभालते है। वहीं भवन के साथ बने मकानों को भी भूस्खलन होने से खतरा पैदा हो गया है। यहां पर तिब्बतियन कालोनी के पास बने मकान के डंगे से भी पत्थर निकलना शुरू हो गए हैं, ऐसे में प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से आसपास के भवनों को खाली करवा दिया है। वहीं प्रशासन ने जेसीबी लगाकर मलबे को हटा दिया है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।