
देहरा शहर में पड़े गढ्ढे कर रहे हैं हादसों का इंतजार
पानी से लबालब हुई सडक़, दुकानदार व लोग परेशान प्तदेहरा
देहरा, देहरा के मिनी सचिवालय के मु य गेट के सामने बीते कुछ महीनों से पड़े गड्ढे ठीक होने के लिए किसी हादसे का इंतजार कर रहे हैं। अमूमन यहां कोई न कोई गाड़ी फंस जाती है। यहां दोपहिया वाहन अक्सर गिरते संभलते देखे जा सकते हैं। कई लोगों को यहां हल्की फुल्की चोटें भी आईं हैं। लेकिन प्रशासन तो किसी बड़े हादसे से पहले नहीं जागने वाला है। मिनी सचिवालय में एसडीएम, डीएसपी, तहसीलदार जैसे बड़े अधिकारी बैठते हैं। लेकिन अभी तक किसी ने इस बाबत कोई संज्ञान नहीं लिया है। हालांकि यहां सडक़, नालियों व गढ्ढों को ठीक करवाने की जि मेदारी तो नगर परिषद की है। वो भी राम भरोसे ही है। स्थानीय लोगों ने भी नगर परिषद के कर्मचारियों को इस समस्या से कई बार अवगत करवाया गया। लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। ये जगह मिनी सचिवालय के मु य गेट के सामने शहीद भुवनेश डोगरा के स्टेच्यू के पुराने बाज़ार के रास्ते पर है। सडक़ पर गढ्ढा पडऩे से नाली भी बंद हो गई है। जिससे पानी भी सडक़ पर फैला हुआ है। देहरा शहर की व्यवस्था बनाये रखने में नगर परिषद के कर्मचारी निठल्ले साबित हो रहे हैं। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी के एल ठाकुर ने कहा कि ये मामला उन्हें ध्यान में अभी आया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस गढ्ढे की रिपेयर करवा दी जाएगी।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।