
महिलाओ के सम्मान और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करने वाली मोदी सरकार की महज खोखली बाते है यह बात देहरा युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष अमित ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहि है ।उन्होने कहा कि 4 जून 2017 को उन्नाव मे 17 साल की नाबालिग लड़की का बलात्कार हुया और उसके इल्ज़ाम भाजपा के एमएलए कुलदीप सिंह सेंगर पर लगे । वहां पर सरकार बीजेपी की थी पर बीजेपी की महिलाओ के सम्मान की खोखली पोल वहां खुल गई ।नेता के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसकी वजह से पीड़िता ने मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ के सामने आत्मदाह करने की कोशिश की । मजबूरन फिर योगी सरकार को यह मामला सीबीआई को सौपना पड़ा पर सीबीआई भी आजकल एक कठपुतली रह गई है।अमित ठाकुर ने कहा कि पीड़िता के पिता का न्यायिक हिरासत मे देहांत हो जाना फिर पीड़िता का कार एक्सीडेंट होना । उसके परिवार के सभी सदस्यों का मर जाना महज कोई इत्तेफाक नहीं है बल्कि सुनियोजित योजना थी ताकि पीड़िता को न्याय ना मिले और अपने बलात्कार के आरोप में घिरे विधायक को बचा सके । अमित ठाकुर ने आरोप लगाए की मोदी और योगी सरकार सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर रही है ताकि अपने बलात्कारी आरोपी विधायक को बचा सके। उन्होने कहा कि हम ऐसा नहीं होने देंगे और साथ मे उन्होने चेतावनी दी कि अगर पीड़िता को न्याय नहीं मिला तो युवा कॉंग्रेस सड़कों पर प्रदर्शन करेगी ।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।