
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने खालिस्तान कमांडो फोर्स (KCF) के आतंकी को गिरफ्तार किया है. आतंकी की पहचान गुरसेवक के तौर पर हुई, जिसकी उम्र 53 साल है. फिलहाल पुलिस इससे पूछताछ कर रही है.
बताया जा रहा है कि आतंकी गुरसेवक ने अपने दौर में 50 से ज्यादा आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया था. 1980 के दौर में जब पंजाब में हो रही आतंकी गतिविधियों के दौरान इसने पुलिस अधिकारियों की हत्या, बैंक और पुलिस थानों में डकैती की घटनाएं की थीं.
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।