219 का डैपुटेशन रद्द, युक्तिकरण के लिए 176 शिक्षकों की सूची तैयार
June 13th, 2023 | Post by :- | 297 Views

शिमला : उच्च शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के युक्तिकरण की तैयारी शुरू कर दी है। इस कड़ी में विभाग ने स्कूलों में सरप्लस 176 शिक्षकों की सूची तैयार कर ली है। साथ ही निदेशालय, जिला उपनिदेशक कार्यालय, डाईट में 219 शिक्षकों का डैपुटेशन भी रद्द कर दिया है। ऐसे में अब इन शिक्षकों को भी स्कूलों में तैनाती दी जाएगी। इस दौरान 395 शिक्षकों को स्कूलों में भेजा जाएगा। उच्च शिक्षा विभाग ने सरकार को शिक्षकों की सूची भी भेज दी है, ऐसे में अब जल्द शिक्षकों के तैनाती आदेश जारी किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि हाई व वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की कमी है। इसी कमी को दूर करने के लिए विभाग ने स्कूलों में खाली पड़े पदों पर शिक्षकों को तैनाती दी है। इसमें प्रवक्ता स्कूल न्यू शामिल हैं। सूत्रों की मानें तो विभाग में इस समय प्रवक्ता स्कूल न्यू के 1500 से अधिक पद खाली चल रहे हैं। हर महीने स्कूलों से लगभग 50 शिक्षक सेवानिवृत्त हो रहे हैं, जबकि इन पदों को भरा नहीं जा रहा है। पिछले 2 वर्षों से स्कूलों में प्रवक्ता स्कूल न्यू के नए पद भरे नहीं गए हैं।

600 टीजीटी को मिल सकती है प्रवक्ता के पदों पर प्रमोशन 
स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए उच्च शिक्षा विभाग 600 टीजीटी को प्रवक्ता स्कूल न्यू के पदों पर प्रमोशन दे सकता है। हालांकि विभाग ने अभी 140 शिक्षकों का पैनल बनाया है लेकिन इसमें अभी और शिक्षक शामिल किए जा सकते हैं। जिलों से वैकेंसी मांगी जा रही है। ऐसे में यह आंकड़ा 600 तक जा सकता है।

क्या बोले उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक
उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक डाॅ. अमरजीत कुमार शर्मा का कहना है कि विभाग इस साल प्रवक्ता के पदों पर दूसरी प्रमोशन लिस्ट निकालने जा रहा है ताकि स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर किया जा सके। अभी जिलों से वैकेंसी मांगी जा रही है। इसके बाद इसमें फाइनल पैनल तैयार किया जाएगा। इसके साथ ही 219 शिक्षकों का डैपुटेशन रद्द किया गया है। युक्तिकरण के  लिए 176 शिक्षकों की सूची तैयार कर ली है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।