
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश जलशक्ति विभाग में 5,000 खाली पदों को जल्द भरा जाएगा। कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के समय की करोड़ों की देनदारियां देकर नए प्रोजेक्ट शुरू करवाए हैं। कुल्लू, ज्वालामुखी, फतेहपुर, पालमपुर में सीवरेज का कार्य शुरू करवाया है। करीब 3,000 करोड़ के इन प्रोजेक्टों का कार्य पूरा करने का समय भी निर्धारित किया है। वह बंगाणा में गुरुवार को पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे।
मुकेश ने कहा कि राज्य में हर घर नल योजना के तहत कार्य कर रहे हैं। राज्य में जनता को इतना स्वच्छ जल उपलब्ध होगा कि लोग पैसे देकर पानी नहीं खरीदेंगे। जल शक्ति विभाग की ओर से लगाए जाने वाले प्याऊ से भी प्यास बुझेगी। कहा कि सत्ता उनके लिए सुख का साधन नहीं, बल्कि जनता की सेवा करना है। आपदा में हर मंत्री विधायक प्रभावितों तक पहुंच रहा है और मदद कर रहा है। कहा कि केंद्र सरकार हिमाचल की मदद के लिए फौरी राहत और विशेष पैकेज दे।
अब भी सत्ता के सपने ले रहे जयराम
कांग्रेस पार्टी में चल रही गुटबाजी के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि वह कभी जिंदाबाद व मुर्दाबाद से नहीं डरते हैं। उनका फोकस हमेशा विकास पर रहा है। कहा कि विपक्षी नेता कुछ जल्दबाजी में दिखाई दे रहे हैं, लेकिन पांच वर्ष का अरसा लंबी अवधि होती है। विपक्षी नेता धैर्य के साथ काम करें और तथ्यों पर आधारित बात करें। मुकेश ने चुटकी लेते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर अभी भी सत्ता के सपने ले रहे हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि अब बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार है। उनके साथ कुटलैहड़ के विधायक देवेंद्र भुट्टो व अन्य मौजूद रहे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।