
चिंतपूर्णी : उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी के दरबार में शनिवार को हरिद्वार से आए एक श्रद्धालु ने करीब एक किलो चांदी का छत्र मां के चरणों में अर्पित किया। पुजारी संदीप कालिया ने उनके द्वारा लाया गया छत्र मां को अर्पण किया और उनकी विधिवत पूजा करवाई। मंदिर प्रशासन की ओर से मंदिर के वित्ताधिकारी शम्मी कुमार ने उनको मां की चुनरी और फोटो देकर सम्मानित किया। गौरतलब है कि कुछ वर्ष पहले इसी परिवार द्वारा मां के चरणों में एक आल्टो कार भी दान स्वरूप मंदिर अधिकारी को दी थी। आज इसी परिवार द्वारा चांदी का छत्र माता के चरणों में अर्पित किया गया।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।