
राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन पर जहां देश व प्रदेश में स्वच्छता अभियान चलाए जा रहे हैं। और लोगों को इसके तहत जागरूक किया जा रहा है। लेकिन लगता है ढलियारा पंचायत में ये मिशन फेल हो गया है। स्थानीय बाजार में जगह जगह कचरे के ढेर देखे जा सकते हैं। साथ ही लोक निर्माण विभाग इस मिशन के अनभिज्ञ लगता है। क्योंकि आज जब ढलियारा विकास मंच के स्वयंसेवक सुबह सैर के बाद बाजार में निकले। तो उन्होंने देखा कि ढलियारा बाजार जो कि उपमंडल देहरा के अंतर्गत आता है और मुख्य मार्ग पर स्थित है। बाजार के मुख्य चौक जहां से एक मार्ग महाविद्यालय एक डाडा सिवा की तरह स्कूल की तरफ़ जाता हैं ।और मुख्य मार्ग होने के कारण यहां से पर्यटकों व छात्रों की भारी मात्रा में आवाजाही रहती है । लेकिन यहां गंदगी ही उनका स्वागत करती है । बाजार के मुख्य चौक पर स्थित लोक निर्माण विभाग अनुभाग ढलियारा कार्यालय के बाहर गंदगी का अंबार देखा का सकता है। कार्यालय के बाहर बनी नाली कचरे से भर चुकी है । और उसमें से गंदा पानी सड़क पर बह रहा है । विभाग के कार्यालय का गेट टूट गया है । लेकिन विभागीय अधिकारी इससे अनजान है । विभागों की सुस्त व्यवस्था के चलते सरकार द्वारा चलाया गया स्वच्छता मिशन फेल हो रहा है । स्वच्छता मिशन को सफल बनाने में सभी विभागों के साथ-साथ आम जनता को भी जुड़ना पड़ेगा। ताकि अपने गांव अपने जिला अपना प्रदेश व देश को स्वच्छ बनाया जा सके। ढलियारा विकास मंच के स्वयंसेवकों कुलदीप सिंह धीरज रुपिंदर सिंह अविनाश सतीश प्रजेश अनीश कुमार ने मांग की है । कि यदि लोक निर्माण विभाग अपने कार्यालय के बाहर ही सफाई नहीं कर सकता है तो वो आम जनता को कैसे जागरूक करेगा। इस बात से विभाग की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्नचिन्ह लगता है कि वह सरकार द्वारा चलाए गए स्वच्छता मिशन को लोगों तक किस तरह पहुंचा रहे हैं। वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला को जाने वाले रास्ते व आयुर्वेदिक औषधालय के बाहर भी तालाब पूरी तरह से गंदगी से भरा है।जिसे कोई भयानक बीमारी भी पनप सकती है। विकास मंच का कहना है कि सरकार द्वारा चलाए गए इस अभियान को सभी विभागों को आम जनता के साथ मिलकर ही सफल बनाया जा सकता है। इस बारे पंचायत प्रधान राधा का कहना है कि समय समय पर बाजार में सफाई करवाई जाती है। साथ ही उन्होंने लोगों से भी अपील की है। कि वह अपने आस पास सफाई रखें। सब मिलकर ही इस मिशन को पूरा कर सकते हैं। इस बारे जब लोक निर्माण विभाग देहरा के एस डी ओ राजिंदर कुमार बग्गा का कहना है कि ढलियारा में लोक निर्माण विभाग के कार्यालय के बाहर जो नाली कचरे से भरी है वह एन एच् विभाग की है। उसे साफ करवाने में वह असमर्थ हैं। ओर टूटे हुए गेट की मरम्मत करवा दी जाएगी।वहीं इस बारे जब एन एच् विभाग के एस डी ओ राजेश कुमार से बात हुई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। यदि ऐसा है तो जल्द इसे साफ करवाया जाएगा। साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगो से भी अपील की है कि वह कचरा नालियों में न फेंके।
1)लोक निर्माण विभागके गेट के बाहर लगा कचरे का ढेर व टूट हुआ गेट।
2)स्कूल को जाने वाले रास्ते पर गंदगी से भरा तालाब ओर बाहर बिखरा कचरा।
3) जल शक्ति विभाग के कार्यालय की तरफ जाने वाले रास्ते के मुहाने पर विखरा कचरा।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।