उच्च शिक्षा निदेशालय: हिमाचल के कॉलेजों में एक जनवरी से छुट्टियां, शेड्यूल जारी #news4
December 28th, 2021 | Post by :- | 500 Views

हिमाचल प्रदेश के सभी डिग्री और संस्कृत कॉलेजों में एक जनवरी से पांच फरवरी तक छुट्टियां रहेंगी। उच्च शिक्षा निदेशालय ने मंगलवार को सर्दियों की छुट्टियों का शेड्यूल जारी कर दिया है। छुट्टियों के दौरान सभी विद्यार्थियों को हर विषय से संबंधित असाइनमेंट दी जाएगी। कॉलेज खुलने के बाद इसकी जांच होगी। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने सभी असिस्टेंट प्रोफेसरों और एसोसिएट प्रोफेसरों को असाइनमेंट देने को कहा गया है।

उन्होंने सभी शिक्षकों से छुट्टियों के दौरान विद्यार्थियों के संपर्क में रहने को भी कहा है। विद्यार्थियों को अगर किसी विषय को लेकर कोई शंका होती है तो वे शिक्षकों से संपर्क कर सकेंगे। इसके अलावा छुट्टियों के दौरान कॉलेजों में कार्यालय खुले रहेंगे। गैर शिक्षकों को नियमित तौर पर कॉलेजों में आना होगा।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।