
सोलन : चक्की मोड़ में चंडीगढ़-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर वीरवार सुबह फिर से पहाड़ दरक गया। इसके कारण एनएच को 2 दिनों में बहाल करने पर संकट के बादल मंडारने शुरू हो गए हैं। स्थिति ये हो गई है कि ताजा भूस्खलन से एनएच के दोनों छोर (परवाणू व सोलन की तरफ से) के बीच करीब 50 मीटर गहरी खाई बन गई है। इससे लग रहा है कि एनएच को बहाल करने में अभी कुछ दिन और लग सकते हैं क्योंकि पहाड़ को काट कर नई सड़क का निर्माण किया जाना है लेकिन मौके पर पहाड़ से लगातार मलबा गिर रहा है। इसके कारण निर्माण कार्य भी प्रभावित हो रहा है।
एनएच को बहाल करने में जुटे हैं कर्मचारी और मशीनरी
हालांकि जिला प्रशासन व फोरलेन निर्माता कंपनी के कर्मचारियों ने एनएच को बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर काम चलाया हुआ है। दोनों ओर से सड़क बनाने के लिए मशीनें लगाई हुई हैं। पहाड़ से बार-बार मलबा गिरने के कारण ये मशीनें इसे हटाने में लगी हैं। जिला प्रशासन ने एनएच को सोलन की ओर से धर्मपुर से आगे और चंडीगढ़ से टीटीआर के आगे वहानों की आवाजाही के लिए 2 दिनों तक बंद कर दिया है। प्रशासन की प्राथमिकता छोटे वहानों की आवाजाही बहाल करने की है। उसके बाद बड़े वाहनों की आवाजाही को बहाल किया जाएगा लेकिन मौके पर जिस तरह के हालात बने हुए हैं, उससे लग नहीं रहा है कि 2 दिनों में यह बनकर तैयार हो जाएगा। इसलिए लोगों को सोलन व चंडीगढ़ की ओर वैकल्पिक मार्गों से ही सफर करना बेहतर होगा।
क्या कहते हैं डीएसपी
डीएसपी भीष्म ठाकुर ने बताया कि चक्की मोड़ में एनएच को बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य चला हुआ है लेकिन पहाड़ से बार-बार हो रहे भूस्खलन से परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। लोगों से आग्रह है कि वैकल्पिक मार्गों से ही सफर करें। एनएच को 2 दिन के लिए बंद रखा गया है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।