धंगड पंचायत में जमीन धंसने से 2 गांवों पर मंडराया खतरा, कई घरों में आईं दरारें
August 16th, 2023 | Post by :- | 38 Views

विधानसभा क्षेत्र देहरा की धंगड पंचायत के 2 गांवों धंगड खास व ढियूं के लगभग सभी घर जमीन धंसने से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज बारिश में पहाड़ी में जमीन धंसने से एक किलोमीटर के करीब लंबी दरार आने से लोगों के घर क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने भी यहां का दौरा किया व हालातों का जायजा लिया। कुदरत की इस मार से दोनों गांवों के बाशिंदे डर के साये में जी रहे हैं। लोग एक-दूसरे के घरों से मिलकर कीमती सामान सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे हैं।

धंगड खास गांव में लोगों से मिलने पहुंचे भाजपा नेता डॉ. सुकृत सागर ने बताया कि धंगड खास के घर 13 अगस्त को क्षतिग्रस्त हुए थे वहीं ढियूं गांव में घर उसके अगले दिन क्षतिग्रस्त हुए हैं। ढियूं गांव  में क्षतिग्रस्त हुए घरों का अभी तक प्रशासनिक अधिकारियों ने दौरा नहीं किया। वहीं कुछ जगह लोग अभी भी अपनी जान को खतरे में डालकर क्षतिग्रस्त घरों में ही रह रहे हैं जिनको प्रशासन से निवेदन कर सुरक्षित जगह शिफ्ट करने के लिए कहा गया है।

डॉ. सुकृत ने कहा कि यहां के अधिकतर लोग किसान हैं व इनके पास काफी पशु हैं जिसकी वजह से ये लोग काफी चिंतित हैं। प्रशासन से इनके पशुओं की व्यवस्था के लिए भी निवेदन किया है। डॉ. सुकृत ने कहा कि अभी तक इन लोगों को कोई फौरी राहत नहीं मिली है जिसके बारे अधिकारियों को अवगत करवाया है। उन्होंने डीसी कांगड़ा से धंगड पंचायत का दौरा कर नुक्सान का जायजा लेने का आग्रह किया है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।