
देहरा स्थित प्रसिद्ध देहरा ग्राउंड में मंगलवार शाम को दशहरा बहुत ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया । विजय दशमी के देहरा कार्यक्रम में उद्योग मंत्री हिमाचल प्रदेश बिक्रम ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे । दशहरे में हजारो की संख्या में लोग उपस्थित रहे जिन्होंने कार्यक्रम का बहुत आनंद लिया । वहीं विजय दशमी प्रोग्राम की खुशी लोगो के चेहरे पे खासी देखने को मिली । दशहरा कार्यक्रम को देखने के लिए लोग 4 बजे से ही देहरा ग्राउंड आना शुरू हो गए थे जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने दशहरा कार्यक्रम का आनंद लिया । वहीं शाम करीब 6:30 बजे देहरा स्थित ग्राउंड में रावण के पुतले का दहन किया गया ।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।