
शिवालिक इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल नंगल चौक में शुक्रवार को विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में रि. जनरल सतीश कुमार ने शिरकत की उनके आगमन पर पुष्पगुच्छ देकर संस्थान के एमडी एम एस राणा ने स्टाफ सहित स्वागत किया। रि. जनरल सतीश कुमार ने स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि साधारण परिवार से भी बन सकतें है, श्रेष्ठ लीडर जैसे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक सामान्य परिवार में जन्मे लेकिन आज ईमानदार मेहनतकश होने का ही प्रमाण है कि देश व प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इसलिए संस्कारवान बनकर व्यवहारिक ज्ञान अर्जित कर भविष्य का निर्माण कर देशहित में सार्थक भूमिका अदा करें। इसके अलावा विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में किताबी ज्ञान से ज्यादा व्यवहारिक ज्ञान से सफल हो सकतें हैं। उन्होंने कहा कि सेना में भी सामान्य ज्ञान में अव्वल होकर बड़े अधिकारी बनकर देशसेवा कर सकतें हैं।उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त होने के बाद भी समाज में हिमाचल के शक्तिपीठों के सौंदर्यीकरण का मसला उठाया है। ताकि विश्वस्तरीय सुविधायें इस क्षेत्र में मिलें। इस कार्यशाला में बच्चों ने मुख्यातिथि से सवाल भी पूछे जिनका बड़ी सरलता से जनरल सतीश ने जबाब दिया कार्यक्रम में देश प्रेम के गीतों पर बच्चों ने बेहतरीन प्रस्तुतियां देश मेरे रंगीला, यह मेरे इंडिया गानों पर दी। इस कार्यशाला में बच्चों को पुरुस्कार भी वितरित किये।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।