
धर्मशाला : भारी बारिश के कारण संपर्क मार्ग अवरुद्ध होने तथा संचार सुविधा में बाधा उत्पन्न होने की परिस्थितियों के दृष्टिगत हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 16 जुलाई को होने वाली एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल चयन परीक्षा को स्थगित कर दिया है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डाॅ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि मौसम की परिस्थितियां अनुकूल होने पर परीक्षा की तिथि पुन: घोषित की जाएगी। जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदेश के एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों में प्रदेश के अनुसूचित जनजाति के कक्षा छठी में प्रवेश हेतु एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल चयन टैस्ट का आयोजन किया जाता है। परीक्षा के लिए करीब 850 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
गौरतलब है कि प्रदेश के चम्बा जिले के होली व पांगी, किन्नौर जिले के निचार तथा जिला लाहौल-स्पीति के कुकुमसेरी में एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल स्थापित हैं, जिनमें प्रदेश के समस्त क्षेत्रों के अनुसूचित जनजाति से संबंध रखने वाले विद्यार्थियों को कक्षा छठी से नि:शुल्क शिक्षा दी जाती है। इन सभी स्कूलों में कुल 150 विद्यार्थियों के लिए सीटें उपलब्ध हैं, जिन्हें एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल चयन टैस्ट 2023 की मैरिट के आधार पर भरा जाना है। इन 150 सीटों में 50 फीसदी लड़के व 50 फीसदी लड़कियां होंगी। प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन नि:शुल्क रहता है तथा विद्यार्थियों की परीक्षा एवं शिक्षा का खर्च सरकार वहन करती है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।