कुल्लू के सरवरी में आग लगने से जिंदा जला बुजुर्ग, करीब एक लाख रुपये के नुकसान का अनुमान
February 13th, 2023 | Post by :- | 63 Views

कुल्लू : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है। जिला कुल्लू के सरवरी में आग में झुलस कर एक बुजुर्ग की मौत हो गई। शव की पहचान 85 वर्षीय जीत राम निवासी नेपाल के रूप में हुई है।

जिंदा जला बुजुर्ग

कुल्लू के सरवरी में एलआईसी भवन के साथ चादर से बने खोखे में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि सब कुछ जलकर राख हो गया। आग लगने से इसमें सो रहे बुजुर्ग की जलकर मौत हो गई है। शव की पहचान 85 वर्षीय जीत राम निवासी नेपाल के रूप में हुई है।

दमकल विभाग ने पाया आग पर काबू

दमकल विभाग कुल्लू के अधिकारी ठाकुरदास ने बताया कि सुबह करीब 6:45 बजे विभाग को सूचना मिली कि सरवरी में एक चादर के खोखे में आग लग गई। जिसमें एक व्यक्ति सो रह रहा था। वह जिंदा जल गया है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की। आग इतनी तेजी से फैली थी कि उसके अंदर रह रहे व्यक्ति जिंदा जल चुका था। थोड़ी देर में आग पर काबू पाया लेकिन तब तक इसमें सो रहा व्यक्ति की जलकर मौत हो चुकी थी।

पुलिस कर रही आग लगने के कारणों की जांच

आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई।ठाकुर दास ने बताया कि आग लगने से करीब एक लाख रुपये का नुकसान का आकलन किया गया है जबकि एक करोड़ की संपत्ति को जलने से बचाया गया है। उधर पुलिस टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन करनी आरंभ कर दी है। जुट गई है। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक कुल्लू साक्षी वर्मा ने की है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।