
कांगड़ा : गाय के हमले में घायल बुजुर्ग की बुधवार को टांडा अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान मनोहर लाल (70) निवासी गरली के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार 4-5 दिन पूर्व जब बुजुर्ग मनोहर लाल गऊशाला में गया तो वहां उसकी पालतू गाय ने उस पर हमला कर दिया। इस हमले में मनोहर लाल गंभीर रूप से घायल हाे गया, जिसे डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में भर्ती करवाया गया। यहां घायल ने घावों के ताव न सहते हुए बुधवार को दम तोड़ दिया। रक्कड़ पुलिस के अनुसार शव के पोस्टमार्टम के लिए पुलिस जांच अधिकारी को टांडा रवाना कर दिया है तथा मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।