
हिमाचल में भी लड़कियों का शाम को घर से बहार निकलना दुश्वार, धुमारवीं में शाम को लड़की के साथ तीन युवकों ने की अश्लील हरकतें
जिला बिलासपुर के उपमंडल धुमारवीं के एक पंचायत में कल शाम को एक युवती मशीन से आटा लाने गई थी वहीं तीन युवकों ने उसे साथ अश्लील छेड़छाड़ की, पुलिस ने शिकायत के अधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कर शाम को युवती अपनी स्कूटी को लेकर आटा चक्की से आटा लाने गई तो बीच रास्ते में तीन युवकों ने स्कूटी को रोकर लड़की के साथ बद्तमीजी की। युवती ने पुलिस शिकायत में एक युवक की पहचान बताई है।
डीएसी राजेंद्र कुमार जसवाल ने बताया कि पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर छानबीन कर रही है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।