
हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश में शिक्षण संस्थानों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं। जिला हमीरपुर में सोमवार को एनआइटी (राष्ट्रीय प्रौद्योगिक संस्थान) हमीरपुर में 76 प्रशिक्षुओं सहित 114 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। एनआइटी हमीरपुर में पहले भी एक साथ कोविड के काफी ज्यादा मामले आए थे। कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में भी 68 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। शनिवार को भी यहां पचास के करीब संक्रमण के मामले आए थे। दोनों संस्थानों में सौ से ज्यादा मामले सामने आए।
वहीं, जिले में सात लोगों ने कोरोना को मात दी। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजय जगोता के मुताबिक, एनआइटी हमीरपुर में कोरोना महामारी से संक्रमित सभी प्रशिक्षु ठीक हैं और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन पर नजर रखी है। जिला में अब तक 449 कोरोना संक्रमित मामले हैं।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।