
मंडी में एक बहरूपिया औरतों के भेष में लोगों से पैसे ऐंठता था। एक दिन मंडी में एक बुजुर्ग महिला से 100 रुपए ले लिए और फिर उसके हाथ मे सोने की अंगूठी देख पीछे से उसे छीनने लगा तो महिला दर्द के मारे चिल्लाने लगी तो एक होटल वाले भाई ने उसे पकड़कर धुलाई कर दी और जब भागने लगा तो हम इसको लेकर सीटी चौकी ले गए
पुलिस ने सख्ती दिखाई तो यह भागने लगा ,मगर भागते समय पीछे से इसके बाल पकड़ में आए और सारा राज खुल गया था कि यह किन्नर नहीं गंजा बहरुपिया है।
आज फ़िर चैलचौक में लोगों के हत्थे चढ़ गया। लोगों ने बच्चा चोर गिरोह समझ कर पूरी टीम की धुलाई की। हालांकि यह बच्चा चोर गिरोह नहीं बल्कि औरतों के भेष में बहरूपिया गैंग है। मगर इनका इस प्रकार से लोगों को लूटना गलत है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।