
किन्नौर : जनजातीय जिला किन्नौर के पूह खंड के तहत मलिंग नाला में शनिवार को भूस्खलन के चलते राष्ट्रीय उच्च मार्ग-05 पूरी तरह बाधित हो गया है। हालांकि इस दौरान किसी के जानमाल के नुक्सान की अब तक सूचना नहीं मिली है।
भूस्खलन के चलते राष्ट्रीय उच्च मार्ग -05 अवरुद्ध होने के बाद स्पीति व ऊपरी किन्नौर के ग्रामीण इलाकों का सम्पर्क कट चुका है। प्रशासन की ओर से फिलहाल मौके पर मशीनरी पहुंची है लेकिन मौके पर पहाड़ों से लगातार पत्थरों के गिरने के चलते राष्ट्रीय उच्च मार्ग को बहाल करने में प्रशासन व बीआरओ की टीमों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मलिंग नाला में भूस्खलन मे सड़क धसनें की संभावनाएं भी बढ़ गईं हैं लिहाजा प्रशासन ने सड़क बहाली तक पर्यटकों समेत जिला के लोगों को पैदल सफर करने पर भी रोक लगा दी और मौके पर पुलिस व होमगार्ड के जवानों को तैनात कर दिया है ताकि किसी भी तरह के जानमाल का नुक्सान न हो।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।