
भराड़ी : भराड़ी पुलिस थाना के अंतर्गत आते गांव मच्छवाण में एक दुकान में आग लग गई, जिससे करीब 15 लाख रुपए के नुक्सान का आकलन किया गया है।बता दें कि ग्राम पंचायत करलोटी के अंतर्गत आने वाले गांव मच्छवाण के बुद्धि सिंह पुत्र प्रभा राम ने बताया कि वह करियाने की दुकान करता है। वह हर रोज की तरह सोमवार रात को करीब 9 बजे अपनी दुकान को बंद कर घर चला गया था। उसने बताया कि उसका घर दुकान से करीब सौ मीटर की दूरी पर है।
मंगलवार सुबह दुकान के साथ लगते घर के सदस्य ने उसे फोन पर सूचित किया कि दुकान से धुआं निकल रहा है, जिस पर वह मौके पर पहुंचा और दुकान खोली तो देखा कि अंदर बहुत सारा सामान जल गया था। दुकानदार ने बताया कि पुलिस थाना घुमारवीं से टीम मौके पर आई हुई थी। उन्होंने 14 से 15 लाख रुपए के नुक्सान का आकलन किया है। पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। एसडीएम घुमारवीं राजीव ठाकुर ने बताया कि दुकानदार को फौरी राहत के तौर पर 10 हजार रुपए दे दिए हैं।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।