
रामपुर बुशहर : सर्दियों के दस्तक देते ही आग लगने की घटनाएं होने शुरू हो गईं हैं। उपमंडल रामपुर के अतंर्गत उपतहसील सराहन बुशहर के अंतर्गत घराट में बीती रात हार्डवेयर की दुकान सहित 5 अन्य दुकानों व एक मकान में आग लग गई। इस घटना में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। हार्डवेयर की दुकान को करीब 20 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। वहीं चिकन शॉप, जूते, सब्जी व ठंडे आदि की दुकान सहित एक मकान का भी लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस, आईटीबीपी के जवानों सहित स्थानीय लोगों ने आग पर काबू करने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू पाने में सफल नहीं हुए। वहीं राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर नुक्सान का आकलन करने में जुट गई है। इसके अलावा प्रभावित दुकानदारों को फौरी राहत राशि जारी कर दी गई है। डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस घटना में 25 से 30 लाख रुपए का नुक्सान होने का अनुमान है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।