
हिमाचल के मंडी जिले की ग्राम पंचायत नौण के कोट में सोमवार सुबह एक स्कॉर्पियो वाहन में अचानक आग लग गई। घटना के वक्त वाहन में सिर्फ चालक ही सवार था। चालक ने कूद कर जान बचाई। देखते ही देखते वाहन जलकर राख हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया। बताया जा रहा है कि पैरापिट से टकराने के बाद आग लग गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार खेम सिंह (30) पुत्र यादव सिंह गांव मदलोग (जयोग) चैलचौक स्कॉर्पियो में सवार होकर जयोग जा रहा था।
जैसे ही वह कोट मोड़ के पास पहुंचा तो आगे से आ रही एक मारुति कार को पास देने के चक्कर में उसकी गाड़ी पैरापिट से टकरा गई। टकराते ही गाड़ी ने आग पकड़ ली, चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई।
धमाका सुन सभी लोग घर से बाहर निकले और मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश की। कार चालक खेम सिंह ने घटना की जानकारी तुरंत गोहर पुलिस को दी। उधर, थाना प्रभारी गोहर संजीव चौधरी ने घटना की पुष्टि की है। कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।