
स्वारघाट : एनएच-205 चंडीगढ़-मनाली पर हिमाचल-पंजाब सीमा निकट गरामौड़ा के देहणी नामक स्थान पर बुधवार सुबह करीब 4 बजे एक मालवाहक वाहन में अचानक आग लग गई। चालक के अनुसार देर रात स्वारघाट की उतराई उतरने के बाद टायर गर्म होने पर उसने यहीं रुकने का निर्णय लिया और ट्राले को सड़क किनारे खड़ा करके स्वयं अंदर सो गया। सुबह 4 बजे चालक की नींद तब टूटी जब अन्य वाहन चालकों ने उसे ट्राले में आग लगी होने की बात कही। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सबसे पहले आग ट्राले के पिछले टायरों से शुरू हुई और देखते ही देखते पूरा ट्राला आग की चपेट में आ गया। यह ट्राला नेरचौक से हाईड्रा लोड करके पंजाब के भरतगढ़ जा रहा था।
वहीं ट्राले में आग लगने सूचना फायर ब्रिगेड काे भी दी गई लेकिन करीब डेढ़ घंटे के इंतजार बाद फायर ब्रिगेड के वाहन घटनास्थल पर पहुंचे तब तक आग इतनी फैल चुकी थी कि सब कुछ जलकर खाक हो चुका था। स्थानीय लोगों का कहना था कि आग एकदम न भड़क कर धीरे-धीरे टायरों से शुरू होकर पूरे ट्राले को अपनी चपेट में लेती गई और यदि नजदीक ही फायर ब्रिगेड स्टेशन होता तो लाखों के इस नुक्सान को बचाया भी जा सकता था।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।