
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के निरमंड उपमंडल के किंदला गांव में एक मकान में आग लग गई। आग से करीब दो लाख रुपये के नुकसान होने की सूचना है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू किया। जानकारी के अनुसार आग लाल चंद पुत्र स्वर्गीय सेवा राम गांव किंदला निरमंड के घर में लगी। मकान की दूसरी मंजिल से आग भड़की।
जिसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई और ग्रामीणों ने अपने स्तर पर भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग से मकान की दूसरी मंजिल के तीन कमरे व छत जल गई। हालांकि दमकल विभाग की मुस्तैदी के कारण करीब 10 लाख रुपये की संपत्ति बचा ली गई है। ऐसे में दमकल विभाग और ग्रामीणों ने लाल चंद के दो मंजिला कच्चा मकान के छह कमरों में रखा घरेलू सामान, कपड़े व फर्नीचर को जलने से बचा लिया है। पुलिस के अनुसार मकान में आग शॉट सर्किट के कारण लगी।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।