
विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला के पूर्व विधायक प्रो. चंद्र वर्कर का सोमवार को निधन हो गया। प्रो. चंद्र वर्कर काफी दिनों से बीमार थे। सोमवार दोपहर उन्होंने रामनगर स्थित इकजोत काॅलोनी मार्ग स्थित निवास पर अंतिम सांस ली। स्वर्गीय प्रो. चंद्र वर्कर वर्ष 1972 से 1977 तक धर्मशाला से विधायक रहे थे। उन्होेंने अपने अावास पर 2:40 बजे दोपहर को अंतिम सांस ली।
जानकारी के अनुसार प्रो. चंद्र वर्कर धर्मशाला में लोक संपर्क अधिकारी के पद पर भी तैनात थे। उन्होंने लोक संपर्क अधिकारी पद से इस्तीफा देकर चुनाव लडऩे का फैसला लिया था। वर्ष 1972 में उन्होंने धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से विधायक पद के लिए चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की थी। वर्ष 1977 तक वह धर्मशाला के विधायक रहे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।