
बहुचर्चित गुड़िया मामले से जुड़े सूरज लॉकअप हत्या प्रकरण में निलंबित किए गए तीन पुलिस अधिकारियों की सेवा फिर से बहाल कर दी गई है। इन अधिकारियों में पूर्व आईजी एच जहूर जैदी, एचपीएस अधिकारी व शिमला के पूर्व एसपी डीडब्लयू नेगी और ठियोग के पूर्व डीएसपी मनोज जोशी शामिल हैं।
इसको लेकर प्रदेश सरकार नें अधिसूचना जारी कर दी है। बता दे सूरज हत्याकांड मामले में सीबीआई ने सीबीआई ने इस आईजी सहित कुल नौ पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार किया था, जिनमें तीन अधिकारी अब जमानत पर बाहर है,जबकि 6 पुलिस आरोपी अभी भी न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं। वहीं लगभग दो साल के लंबे अतंराल के बाद शासन ने तीनों पुलिस अधिकारियों का निलंबन खत्म कर उन्हें वहाल कर दिया गया है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।