Accident: परवाणू में चार ट्रक और बस आपस में टकराए, एक घायल #news4
August 1st, 2022 | Post by :- | 151 Views

कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर चार ट्रकों के लेदर गर्म होने से स्टेयरिंग जाम हो गए। इसके चलते ट्रक एक दूसरे से टकरा गए। जबकि एक ट्रक बस से टकराकर सड़क पर पलट गया। इस हादसे में बस में सवार एक व्यक्ति को हल्की चोटें आई हैं। जिसे तुरंत ईएसआई अस्पताल परवाणू ले जाया गया। जहां पर व्यक्ति का उपचार जारी है। हादसे के बाद टीटीआर में करीब तीन किलोमीटर तक लंबा जाम लगा रहा।

वहीं सूचना के बाद परवाणू पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी परवाणू दयाराम ठाकुर ने बताया कि ट्रक के ब्रेक फेल होने के बाद हादसा हुआ है। पुलिस टीम मौके पर है। यातायात सुचारू किया गया है। बस में एक व्यक्ति को चोटें आई है। जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। अन्य सवारियां सुरक्षित है। जिन्हें दूसरी बस में गंतव्य की ओर भेज दिया गया है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।