ट्रकों से बैटरियां चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार
August 16th, 2023 | Post by :- | 26 Views

नालागढ़ : पुलिस चौकी जोघों ने ट्रकों से बैटरियां चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों को बुधवार को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें 19 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जानकारी अनुसार 13 अगस्त की रात को सोबनमाजरा में एक इलैक्ट्रीशियन की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने 6 बैटरियां व अन्य सामान चोरी कर लिया था। दुकान के संचालक दिलबाग ने 14 अगस्त को पुलिस में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। जोघों पुलिस चौकी के प्रभारी विजय पाल की नेतृत्व में टीम ने चोरों को पंजाब के घनौली से दबोच लिया और उनके कब्जे से चोरी की हुई बैटरियां भी बरामद कर ली हैं। पुलिस ने रखघनसोत गांव के साहिल, सेवक और अजय को गिरफ्तार किया है। डीएसपी फिरोज खान ने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें 19 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।