
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने पौराणिक हनुमान मन्दिर, जाखू में पूजा अर्चना की तथा हनुमान चालिसा का पाठ किया। राज्यपाल प्रात: रज्जू मार्ग द्वारा जाखू मन्दिर पहुंचे। उपमण्डलाधिकारी शिमला व जाखू मन्दिर समिति की अध्यक्ष नीरज चान्दला ने राज्यपाल को मन्दिर का इतिहास और इससे जुड़ी धार्मिक आस्था से अवगत करवाया। राज्यपाल ने कहा कि ‘यह धार्मिक स्थल न केवल आस्था का केन्द्र है बल्कि पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए इस स्थान में अधिक सुविधाएं विकसित की जाएगी।’ उन्होंने मन्दिर परिसर में स्थापित हनुमान जी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा के भी दर्शन किए और देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं व पर्यटकों से भी बातचीत की। इस अवसर पर मन्दिर समिति ने राज्यपाल को सम्मानित किया तथा उन्हें मन्दिर की 1837 वर्ष पुरानी तस्वीर भी भेंट की।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।