
शिमला : हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में राज्य में कोरोना की स्थिति को लेकर समीक्षा की गई। इस दौरान मंत्रिमंडल ने प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया। नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा। इसके अतिरिक्त इंडोर समारोहों में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही लोग इकट्ठा हो पाएंगे। मंत्रिमंडल ने जिम व सिनेमा हॉल भी बंद रखने का निर्णय लिया है। इसके अलावा विभिन्न विभागों में कई पद भरने की भी स्वीकृति प्रदान की गई है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।