
हमीरपुर: डा. राधाकृष्णन मेडिकल कालेज एवं अस्पताल हमीरपुर में 25 नए सीसीटीवी कैमरों का लगा पहरा। अस्पताल परिसर में चिन्हित की गए स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं। वहीं नेशनल मेडिकल कमीशन की गाइडलाइन के अनुरूप सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सिक्योरिटी गेट से लेकर मुख्य गेट पर भी तीसरी आंख का पहरा लगा दिया गया है। ऐसे में अब अस्पताल में होने वाली हरेक मूवमेंट तीसरी आंख के पहरे में रहेगी।
सीसीटीवी का सारा कंट्रोल प्रिंसीपल आफिस में रहेगा। सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने वाली जगहों को मेडिकल कालेज प्रबंधन ने लगभग दो महीने पहले ही चिन्हित कर लिया था। चिन्हित किए गए स्पॉट पर ही सीसीटीवी स्थापित किए गए हैं। सिक्योरिटी गेट, अस्पताल के अंदर तथा मुख्य गेट के एरिया को सीसीटीवी से कवर किया गया है। अस्पताल के भीतर गैलरी में भी कैमरे लगाए गए हैं। ऐसे में अस्पताल में होने वाली हरेक गतिविधि की जानकारी प्रिंसीपल आफिस को सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से मिलती रहेगी।
एनएमसी ने मेडिकल कालेज हमीरपुर का किया दौरा
सुरक्षा के मध्य नजर से भी यह कदम काफी कारगर माना जा रहा है। एनएमसी ने कुछ समय पहले ही मेडिकल कालेज हमीरपुर का दौरा किया था। उसी दौरान सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कही गई थी। अस्पताल में सीसीटीवी होना एनएमसी की गाइडलाइन में है। गाइडलाइन को मेडिकल कालेज प्रबंधन की तरफ से अमलीजामा पहनाया गया है। मेडिकल कालेज एवं अस्पताल हमीरपुर में पहले भी कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे।
हालांकि यह सीसीटीवी कैमरे अस्पताल की सारी जगह को कवर नहीं करते हैं। एनएमसी की गाइडलाइन है कि मेडिकल कालेज के एरिया को सीसीटीवी से कवर किया जाए। ऐसे में अब गाइडलाइन के अनुरूप 25 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वहीं सीसीटीवी कैमरे लगाने के संदर्भ में मेडिकल कालेज की प्राचार्य डा. सुमन यादव तथा अन्य अधिकारियों ने अस्पताल का कुछ समय पूर्व निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी लगाए जाने वाली जगहों को चिन्हित किया गया था।
स्पॉट चिन्हित करने के बाद लगाए गए सीसीटीवी
स्पॉट चिन्हित करने के बाद यहां पर अब सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। हमीरपुर अस्पताल को लगभग सारा परिसर अब तीसरी आंख के पहरे में है। किसी तरह की अवांछनीय गतिविधियों को अंजाम देने वालों का रिकार्ड सीसीटीवी में कैद हो जाएगा।
फिलहाल सुरक्षा व सुदृढ़ व्यवस्था के मद्देनजर स्थापित किए गए सीसीटीवी कैमरे अस्पताल प्रबंधन के बेहतर संचालन में कारगर भूमिका निभाएंगे। वहीं इस बारे में मेडिकल कालेज हमीरपुर की प्राचार्य डा. सुमन यादव का कहना है कि एनएमसी की गाइडलाइन के अनुरूप सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं। नियमानुसार सभी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।