
धर्मशाला : धर्मशाला विधानसभा के मुख्य गेट पर विवादित झंडे टांगने व दीवारों पर नारे लिखने के मुख्य आरोपी हरवीर सिंह को पुलिस ने जिला एवं सत्र न्यायालय धर्मशाला की अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी हरवीर सिंह को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस आरोपी हरवीर सिंह को मीडिया की नजरों से बचाते हुए पिछले दरवाजे से अदालत में ले गई। जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा आरोपी हरवीर सिंह के लिए 7 दिन के पुलिस रिमांड की मांग की थी लेकिन अदालत की ओर से 4 दिन का रिमांड दिया गया। यह कार्रवाई महज चंद मिनटों में ही निपट गई और पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपी हरवीर सिंह को लेकर कोर्ट से निकल गई। पुलिस रिमांड मिलने के बाद एसआईटी इस मामले के दूसरे आरोपी परमजीत सिंह के बारे में भी हरवीर सिंह से पूछताछ करेगी और साथ ही विधानसभा में उन्होंने इस घटना को कैसे अंजाम दिया इस बारे में पूछताछ करेगी।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।