
चम्बा : भरमौर-पठानकोट एनएच पर शुक्रवार को मैहला कुंराह के पास एचआरटीसी व ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बस व ट्रक दोनों के शीशे टूटने के साथ और भी नुक्सान हुआ। गनीमत रही कि किसी को कोई चोट नहीं आई है। हादसे के बाद मार्ग पर जाम लग गया और दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई। इससे वाहन चालकों व यात्रियों को मुश्किलें उठानी पड़ीं। इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है।
यहां एनएच प्राधिकरण ने वाहन चालकों को सड़कों की हालत के बारे में सचेत करने के लिए बोर्ड लगाए हैं ताकि हादसों को रोका जा सक लेकिन ऐसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। शुक्रवार को भी बड़े वाहनों की टक्कर के बाद कुछ समय के लिए मार्ग पर जाम लग गया। बस पालमपुर से होली न्याग्रां रूट पर जा रही थी, जिस दौरान कुरांह के पास पहुंचने पर भरमौर की तरफ से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इस दौरान बस में सवार सवारियों में चींखोपुकार मच गई। वाहनों की टक्कर के बाद एचआरटीसी के अधिकारियों व पुलिस को मामले की सूचना दी गई।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।