
दिवाली के चलते प्रदेश के साढ़े 18 लाख राशनकार्ड परिवारों को प्रतिव्यक्ति 100 ग्राम अतिरिक्त चीनी का कोटा मिलेगा। इस महीने 500 ग्राम की जगह प्रतिव्यक्ति 600 ग्राम चीनी मिलेगी। खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने एलोकेशन तैयार कर ली है। शुक्रवार और शनिवार तक प्रदेश के सभी डीएफसी को इस बाबत आदेश जारी कर दिए जाएंगे।
खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग के निदेशक मानसी सहाय ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी 100 ग्राम अतिरिक्त चीनी दी जा रही है। नवंबर में उपभोक्ता डिपो से चीनी ले सकेंगे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।