
हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ के चलते पिछले तीन दिनों से चोटियों पर बर्फबारी का दौर जारी है। रविवार को रोहतांग दर्रे में 15 सेंटीमीटर तक बर्फबारी होने से मनाली-केलांग-लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। जिला प्रशासन ने भी एहतियातन सफर न करने की हिदायत दी है। दोनों ओर दर्जनों वाहन फंस गए हैं। लाहौल और चंबा के पर्वतीय इलाके बर्फ से लकदक हो गया है। बारालाचा, कुंजुम पास, भरमौर और पांगी में भी ताजा बर्फबारी हुई है।
वहीं, चंद्रा वैली के कोकसर, सिस्सू, खांगसर तथा गोंधला पंचायत के रिहायशी इलाकों में झमाझम बारिश हुई। उधर, चंबा शहर में दोपहर बाद बारिश से ठंड बढ़ गई। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार सोमवार और मंगलवार को मौसम साफ रहेगा।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।