
कश्मीर के अनंतनाग में चली मुठभेड़ के दौरान, हिमाचल के ऊना का जवान अनिल कुमार (25) भी शहीद हुआ है. अनिल ऊना के बंगाणा तहसील के सरोह गांव का रहने वाला था. शहीद अनिल कुमार 6 साल पहले ही फौज में भर्ती हुए थे.जम्मू एवं कश्मीर के अनन्तनाग में आतंकियों से मुठभेड़ में हिमाचल का जवान शहीद हुआ है. जानकारी के अनुसार, सोमवार को दक्षिण कश्मीर के बडूरा (अनंतनाग) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच करीब 12 घंटे चली मुठभेड़ में एक विदेशी आतंकी मारा गया.
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।